
प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला,
घाघरा:- प्रकृति का पावन पर्व सरहुल मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर पहन पूजार के द्वारा धरती माता की विधिवत पूजा अर्चना कर पूरे प्रखंड क्षेत्र की अमन चैन व शांति एवं खुशहाली के लिए के लिए प्रार्थना की गई| इसके उपरांत एक भव्य शोभा यात्रा नेतरहाट रोड स्थित सरना झखरा कुंभ से निकल गई जिसमें हजारों की संख्या में सरना धर्मावलंबी एवं घाघरा के स्थानीय लोग शामिल हुए|
प्राकृतिक के संरक्षण और परंपरा के साथ आगे बढ़ने का ले संकल्प मुखिया योगेंद्र भगत
मुखिया योगेंद्र भगत ने कहा कि प्राकृतिक की संरक्षित रखना और अपनी परंपराओं को आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया एवं शुभ समृद्धि एवं शांति की कामना की
आदिवासी समाज प्राकृति के संरक्षक एवं पूजक:रवि पाहन

घाघरा में सरगुन पूरा धूमधाम से मनाया गया वहीं रवि पहन ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं ऊर्जा थे हम सभी को जरूर के दिन पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है
आदिवासी प्रकृति के पुजारी और उपासक है: जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी
ने कहा की सभ्यता संस्कृति से जुड़े रहने के लिए समय जरूर सरहुल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इस शोभा यात्रा में उपस्थित हजारों की संख्या में महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषाधारण किये ढोल नगाड़ों की थाप में झूमते नजर आए| इस शोभा यात्रा का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा चना गुड़ व शरबत पिलाकर वह खिलाकर किया गया|
यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए जग बगीचा करम डीपा मैदान पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गई|
बेहतर अखाड़ा को पुरस्कृत के रूप में एक-एक मंदर सरहुल सरना संचालन समिति की ओर से दिया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थित सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडलशिक्षक महेंद्रग भगत शिवकुमार भगत(टुनटुन) अशोक उरांव अनिल भगतअनिरुद्ध चौबे मनोज सिन्हा मनोज कामाख्या भगत राजकुमार भगत साहू रवि पाहन कौशल किशोर सिंह अशोक उरांव जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी संजीव उरांव सौरभ उरांव निर्मल पाहन अमित ठाकुर सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष वह बच्चे उपस्थित|