Read Time:1 Minute, 14 Second
बरहरवा ।साहिबगंज मुख्य पथ के हरिणचरा मोड़ के पास सोमवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गयाI घायल को इलाज के लिए बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद डॉ. प्रशांत कुमार ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल बोरियो बाजार के रहने वाला विवेक हरिजन उर्फ देव हरिजन(20) है। परिजनों के अनुसार विवेक हरिजन हरिजन बाईक से बोरियो की तरफ जा रहा था।
इस दौरान हरिणचरा मोड़ के पास सड़क किनारे लगे दिशा सूचक बोर्ड से टकरा गया। इसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही डॉक्टर ने बताया कि घायल के सिर पर गंभीर चोट लगी है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है