
पलामू:- पलामू जिले के सभी पंचायत के मुखिया को स्कूल के सुचारू संचालन में अहम योगदान है। मुखिया अपने क्षेत्र के स्कूलों में भ्रमण करें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में महती भूमिका निभाएं। अपने महत्व को समझें और स्कूल एवं गांव-गांव में शिक्षा का माहौल तैयार करें।
बच्चों को स्कूल लाने के लिए बच्चे एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित करें। बच्चों की शत प्रतिशत नामांकन एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का संकल्प लें। क्षेत्र में एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहें। इसके लिए सकारात्मक प्रयास के साथ आदर्श पंचायत बनाने का कार्य करें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
बच्चों में शिक्षा के लिए उत्सुकता जगाने और उनके बीच छोटी-छोटी गतिविधियों कराकर उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने का कार्य करें। शिक्षा ग्रहण कर बच्चें बड़ी उच्चाइयों को छू सकेंगे। यह बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे झारखंड शिक्षा परियोजना, पलामू की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुखिया 15वें वित्त की राशि से स्कूल में पानी, बिजली, रंग-रोगन, स्कूल में फूल-पौधे, किचन गार्डेन आदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर पढ़ाई का बेहतर माहौल तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुखिया सक्रियता से क्लास रूम की कमियों, स्कूल परिसर की अतिक्रमण, जर्जर भवन एवं शिक्षा को बढ़ावा देने में आ रही कठिनाईयों एवं कमियों से अवगत कराएं, ताकि उसका निदान कर जिले में शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा सके।
उन्होंने बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा (वोकेशनल कोर्स) के तहत कृषि, पशुपालन, वैज्ञानिकी एवं अन्य तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराएं जाने के लिए तैयार की जा रही कार्ययोजना की जानकारी दी। इसके पूर्व उपायुक्त शशि रंजन ने मुखियागणों से द्विपक्षीय संवाद करते हुए बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने की दिशा में उनके द्वारा किए गए अबतक के प्रयास, स्कूलों की पर्यवेक्षण/अनुश्रवण, स्कूलों में संसाधन/सुविधा को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयास, अभिभावक- शिक्षक मीटिंग में समाज की सहभागिता आदि बिन्दुओं की जानकारी ली।
सम्मेलन में मुखियागणों ने स्कूल के उत्थान/विकास में अपनी सहभागिता की जानकारी दी। साथ ही शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में आ रही कठिनाईयों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए दूर करने की ठोस पहल करने की मांग की। उपायुक्त ने स्कूल परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं सीमांकन के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को पत्र लिखें। साथ ही उसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधीक्षक को भेजें। उपायुक्त के स्तर से इसकी समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त कमरा एवं जर्जर भवन को ध्वस्त करने की आवश्यकता पर लिखित जानकारी उपलब्ध कराने की बातें कही।
उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने विकास कार्यों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम व्यक्ति तक पहुंचाने में मुखिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के तहत उप विकास आयुक्त एवं अन्य अतिथियों ने मुखियागणों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर दिलाई शपथ:उपायुक्त
उपायुक्त शशि रंजन ने मुखिया सम्मेलन में उपस्थित मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं अन्य को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह रोकथाम पर शपथ दिलाया।
डिजिटल माध्यम से जुड़े मुखियागण: डॉ. असीम
डीपीआरओ डॉ. असीम कुमार ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह विभाग मीडिया व डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रशासन व जनता के बीच द्विपक्षीय संवाद करता है। उन्होंने सभी को डिजिटल माध्यम से जुड़ने की अपील करते हुए उपायुक्त पलामू एवं आईपीआरडी के फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब को फॉलो करते हुए सीधा जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन माध्यमों का प्रयोग करने से सही सूचनाएं प्राप्त होती है। साथ ही समस्या का सीधा निदान भी पाया जा सकता है।
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुखिया की अहम भूमिका: डीएसडब्लओ

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उसके क्रियान्वयन में मुखिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना आदि की जानकारी दी।
मुखिया की भागीदारी से शिक्षा की कमियां होंगी दूर : डीएसई
जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने सभी का स्वागत किया। साथ ही सम्मेलन के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुखिया की भागीदारी से शिक्षा की कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी। वहीं बच्चों को स्कूल तक ले जाने में सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मुखियागण अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों को इस बात से जागरुक करें कि शिक्षा के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है। कार्यक्रम में मुखिया संघ की अध्यक्ष प्रमीला देवी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित सभी पंचायतों के मुखिया, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़े पदाधिकारी, कर्मी एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थे।