(रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता, बरहरवा)

बरहरवा: सिमलजोरी फुटबॉल मैदान में जियोन मार्शल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन समारोह रविवार को पंचायत की मुखिया दुर्गा किस्कू और झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चरण हांसदा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने और फुटबॉल को किक मारने के साथ किया गया।
पहले मुकाबले में एफसी लिचु बगान निपनिया की जीत
उद्घाटन मैच एफसी लिचु बगान निपनिया और एफसी तालझारी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और रोमांचक खेल का नजारा पेश किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का निर्णय प्लेनटी शूट-आउट से हुआ। इसमें एफसी लिचु बगान निपनिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबला 11 मार्च को होगा
क्लब के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है और हर मैच में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 50 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंच रहे हैं और अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि भी बढ़ती है।
आयोजन समिति का योगदान सराहनीय
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष सकल टुडु, सचिव मिथुन लोहरा और अन्य सदस्यों ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को निखारने का अवसर मिलता है।