
अनूप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
गढ़वा:- जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के बभनी गांव के अमित कुमार (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार अमित और उसकी पत्नी सालू के बीच पिछले एक सप्ताह से लगातार झगड़ा हो रहा था। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से परेशान अमित ने आत्महत्या ली। चर्चा है कि उसे शराब की लत थी, जिससे घर में अक्सर विवाद होते थे
घटना से एक दिन पहले ही अमित ने पत्नी को मायके भेज दिया था। उसने अपने पिता गोपाल चंद्रवंशी के सामने भी झगड़े की बात बताई थी। हालांकि किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कठोर निर्णय ले लेगा।
अमित के परिवार में उसके चार भाई और एक पुत्र है। उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही श्री बंशीधर नगर थाना के सअनी संजय पासवान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।