
- मुंगेर के खिलाड़ी फर्स्ट खो-खो वर्ल्ड कप – 2025 की चैंपियन बिहार की बेटी मोनिका एवं केकेएफआई सेक्रेट्री एम. एस. त्यागी के भव्य सम्मान समारोह एवं रोड शो में होंगे शामिल
- इसमें मुंगेर जिला के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल- कॉलेज के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी ने भाग लिया
- चयनित खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप – 2025 में बिहार स्टेट टीम के सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने का मौका मिलेगा
सीनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप – 2025 में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला के प्रतिभाशाली खो – खो पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का ओपेन सेलेक्शन ट्रायल मुंगेर जिला खो – खो संघ के द्वारा मेंआज इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल – कॉलेज के दर्जनों पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।ये जानकारी मुंगेर जिला खो -खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने बताया है इस ओपेन सेलेक्शन ट्रायल में मुंगेर जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज के पुरुष एवं महिला खो – खो खिलाड़ी का चयन 16 फरवरी को पब्लिक हाई स्कूल मैदान सूर्यगढा , लखीसराय में आयोजित सीनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप के लिए आयोजित होने वाले बिहार स्टेट टीम के चयन ट्रायल के लिए किया गया।
साथ ही खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू के नेतृत्व में कार्यक्रम में ये सभी खिलाड़ी फर्स्ट खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन बिहार की बेटी मोनिका एवं भारतीय पारंपरिक खो-खो खेल व खिलाड़ी को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने वाले, प्रोफेशनल खेल के तौर पर शुरुआत करवाने वाले खो -खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एम. एस . त्यागी के भव्य सम्मान समारोह एवं रोड शो में मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश से आने वाले खो – खो खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी के साथ शामिल होंगे।
बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर इन सभी खिलाड़ियों को मुंगेर जिला खो – खो संघ , मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन , मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पारा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार , आर्ट कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया , फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर , मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन, जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर थ्रो बॉल एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।