अमीन अंसारी की रिपोर्ट,
मांडर ।शनिवार को मांडर स्थित हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नारो में प्रार्थना योद्धा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क कपड़ा और कंबल का किया गया वितरण । अध्यक्ष एस्थर टोपनो सचिव और व्यवस्थापक राज ने बताया कि यह ट्रस्ट 2020 से लगातार मानव सेवा के लिए समर्पित है ।
यह स्ट्रेस समय-समय पर मुफ्त भोजन कपड़ा और कंबल का वितरण करते रहती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष एस्टर टोपनो और सचिव राज की नेतृत्व में 1000 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच ठंढ कपड़े स्वेटर जैकेट कम्बल सौल साड़ी जीन्स पैंट सर्ट कुर्ती बच्चों के कपड़े इत्यादि बांटा गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होता है और इस तरह के कार्य करने से लोगों के जीवन मे खुसी ला सकती है।
स्कूल के निदेशक आलोक बिपीन टोप्पो ने कहा कि।लोगों के जीवन की मुख्य आवश्यकता में रोटी कपड़ा और मकान होती है जिसमे कपड़ा भी एक प्रमुख आवश्यकता होती है जो लोगों के तन ढकने के लिए आवश्यक है जो हमें हरेक मौसम में जरूरी होता है। और इस ट्रस्ट के सदस्य निःस्वार्थ भाव इस कार्य में लगातार लगे हुए हैं और जरूरतमंदों तक अपने ख़र्च से कपड़ा पहुंचा रही है और किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं ले रही है।
वस्त्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के सदस्य सुनील मिंज, ज्योतिष मिंज, अमित मिंज, रोनी कीर्ति तिग्गा रश्मि मिंज,हिल्डा लकड़ा ,संतोष कुजूर , मारग्रेट लकड़ा ,अंशु शबनम तिग्गा और स्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक तिवारी महावीर उरांव पुनीत खलखो शालिनी तिर्की मरियम जेवियर एक्का आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
Noodlemagazine This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.