Read Time:1 Minute, 18 Second

जमशेदपुर : कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाक़ात किये। इस दौरान उन्होंने महामहिम को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री महतो ने बताया कि विगत दिनों गोपाल मैदान में आयोजित करमा महोत्सव में शामिल होने के लिए राज्यपाल महोदय को आमंत्रित किया गया गया था। परंतु उक्त निर्धारित तिथि को ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम एवं भारी बारिश के कारण ऊहोपोह की स्थिति के कारण वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें थे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान झारखंड में कुड़मी समाज के विभिन्न लंबित मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। जल्द ही समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल महोदय से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।
