Read Time:1 Minute, 15 Second

पंडवा/पलामू:-पलामू जिला के पड़वा थाना समीप कोलियरी मोड़ पर दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेन्द्र कुमार एवं अरूण कुमार दो सगे भाईयों के रूप में हुईं है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों भाई कर्मा पूजा के सामान लेकर पड़वा बाजार से अपने घर राजहरा कोलियरी के तीन नंबर कॉलोनी जा रहें थे।
इसी बीच घर जाने की तरफ मुड़ने में पंडवा की तरफ से आ रही बाइक में टक्कर हो गई और सामने से आ रही गाड़ी में टकरा गए, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों मृतक राजहरा कोलियरी के तीन नंबर कॉलिनी निवासी श्याम भुईयां के पुत्र थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है।
I was suggested this web site by my cousin Im not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble You are incredible Thanks
Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply