91 प्रतिशत छात्राएं और 87.70 छात्र सफल रहे। फर्स्ट डिविजन में 205110 विद्यार्थी (54.20 प्रतिशत), सेकेंड डिविजन 153733 विद्यार्थी (40.63 प्रतिशत) और थर्ड डिविजन में 19555 विद्यार्थी (5.17 प्रतिशत) सफल रहें। झारखंड की टाॅप थ्री में छात्राओं का ही कब्जा रहा। तीनों छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की हैं।
ज्योत्सना ज्योति बनीं पहली टॉपर
पहली टाॅपर ज्योत्सना ज्योति, 99.2 प्रतिशत, सना संजोरी 98.6 प्रतिशत, करिश्मा कुमारी व सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत है। जैक 10वीं रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया।हजारीबाग के एक ही स्कूल की 19 छात्राएं टाॅप 10 में
टाॅप टेन की सूची में हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की 19 छात्राएं शामिल हैं। टाॅप टेन में कुल 44 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
टॉपरों को किया जाएगा सम्मानित
पहले मई-जून में परिणाम जारी होते थे। चुनाव को देखते हुए 20 दिन पहले की रिजल्ट को जारी किया गया है।जैक मैट्रिक के रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम नंबर वन बना है। यहां के कुल 94 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 23555 विद्यार्थी शामिल हुए थे।पांच प्रतिशत रिजल्ट रहा कम
पिछली बार की तुलना में इस बार करीब 5 प्रतिशत रिजल्ट कम रहा है इसकी वजह बताई जा रही है कि इस बार ओएमआर शीट हटा दी गई थी।