लातेहार:- जिला मुख्यालय स्तिथ वार्ड 3 में एक ऐसा मामला आया हुआ हैं।जहा अपना जमीन रहते हुए भी बेघर हुआ।
आइए जानते हैं क्या मामला हैं
नगर पंचायत के वार्ड तीन राजहार में कामेश भूइया सहित उनके परिवार के लोग मौजा राजहार, खाता 23 ,प्लॉट 4 रकबा एक एकड़ 1,22 डिसमिल का जमीन इनकी दादा मंगरा भुइया ने लिया था। और 1950 से लेकर अभी तक सरकार को लगान भरते आ रहें हैं।और अपना पुश्तैनी जमीन होते हुए भी घर नहीं बना सक रहें हैं। आगे इन लोगों ने बताया कि सिविल कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला भी सुनाया । अंचल ऑफिस में आज भी रजिस्टर टू में इनके दादा के नाम से डिमांड चल रहा है। लेकिन इस परिवार के लगभग 50 से ऊपर लोग दर-दर भटक रहे हैं। वहीं कामेश भुइया ने कहा कि मेरे कागजात को कोई पढ़ना भी नहीं चाहता है। और ना मेरा बात भी सुनता नहीं हैं। आगे बताया कि आवेदन मैं सभी जगह में दे चुका हूं।लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा हैं। वहीं आवेदन में बताया कि शिपूजन प्रसाद गलत ढंग से मेरा जमीन को हड़पना चाहता हैं।जो की सरासर गलत हैं।हमलोग गरीब लोग हैं कमा कर खायेंगे की कैस लड़ेंगे।आवेदन देते देते थक चुके हैं ।अब जिला प्रशासन से सभी ने आग्रह किया हैं कि मेरा कागज को देखकर उचित निर्णय लिया जाए।