Read Time:1 Minute, 17 Second

नावा बाजार (पलामू):- होली महापर्व को लेकर पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रिमेशन के निर्देशानुसार पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान के नेतृत्व में नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय, विश्रामपुर, उंटारी, पांडू थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती के साथ फ्लैग मार्च रविवार को किया गया।नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने अपने दल बल के साथ प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहा, बाजार,गली कस्बा में फिल्म मार्च करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि हुरदंगियो की खैर नहीं होगी,सभी आपस में मिलजुल कर त्यौहार को मनाए प्रशासन आपके साथ है। मौके पर एएसआई सुधीर कुमार, भुवनेश्वर तुरी, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ राणा ,आनंद रजक सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।