जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर समीक्षा की

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर समीक्षा की

Views: 198
0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर समीक्षा की

पलामू:- पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय के दूसरे तल्ले के सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सभी बीएलओ सुपरवाईज़र के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का निबंधन,एएसडी वोटर वेरिफिकेशन,सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन,ईपी जेंडर रेश्यो वेरिफिकेशन आदि की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।उन्होंने एएसडी(अब्सेंट,शिफ्टेड या डेड) वोटरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये साथ ही आवश्यकतानुसार फॉर्म 7 भरकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।इसके बाद अंतिम रूप से नामांकन के आखिरी दिन वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप के वितरण के पश्चात एएसडी के मार्किंग करने के निर्देश दिया।उन्होंने सभी बीएलओ,सुपरवाईज़र को प्रत्येक बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इसके अलावे बीएजी व वीएएफ को क्रियाशील करने व उनके साथ बैठक करने के भी निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर समीक्षा की

जो योग्य मतदाता है उनका 12 डी फॉर्म भरना सुनिश्चित करें:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बैठक में उन्होंने एवीएससी व एवीपीडी मतदाताओं का आवश्यकता अनुसार सर्वेक्षण करते हुए उन सभी का 12 डी फॉर्म भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अलावे सभी बूथों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी अंतर्गत बेसिक सुविधाओं को बहाल करने में कोई कसर नहीं रहने देने की बात कही।सभी बीएलओ सुवरवाईजर के साथ बैठक के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान की बैठक की जिसमें सभी एआरओ व एईआरवो उपस्थित रहे।इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने सभी से कम्युनिकेशन प्लान,रुट चार्ट प्लान,वाहनों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।इसके साथ ही सभी वैसे स्थान जहां इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाने की आवश्यकता है, उसकी सूची भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।इसके अलावे कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।उन्होंने बैठक में मौजूद सभी को वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल करने पर बल दिया साथ ही सभी को अन्य दूसरों लोगों को भी एप इंस्टॉल करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

पेट्रोल डालकर जलाने वाले सिरफिरे आशिक शाहरुख और उसका सहयोगी नईम दोषी करार

पेट्रोल डालकर जलाने वाले सिरफिरे आशिक शाहरुख और उसका सहयोगी नईम दोषी करार

चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के ठिकानों पर छापेमारी:15 लाख रुपये कैश और 8 मोबाइल जब्त किया,

चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के ठिकानों पर छापेमारी:15 लाख रुपये कैश और 8 मोबाइल जब्त किया,

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post