संवाददाता – धनंजय कुमार,
खरौंधी (गढ़वा) प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया में पटेल चौक से लेकर मुख्य बाजार तक पीसीसी पथ का भूमिपूजन विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल तोड़कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस जर्जर सड़क के बारे में हमें एक वर्ष पहले यहां के स्थानिये जनप्रतिनिधि के द्वारा अवगत कराया गया था| मैंने संज्ञान में लिया और आज पुरा किया।
अब सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी| इसके बाद सिसरी में सूर्य मंदिर के प्रांगण में विवाह मंडप का भी भूमी पुजन शाही ने किया। वहीं शाही ने पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा पर जमकर वरसे तथा कहा कि विकास देखकर पेटगडी हो रहा है|
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, गोरखनाथ चौधरी जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी, धनंजय कुमार, मनोज चौधरी, विनोद सिंह, चौधरी राजकुमार निराला, विद्याधर चौधरी, शंकर प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, धनवंत प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे|