
वैलेन्टाइन डे के दिन दुधमुंहे बच्चे के साथ प्रेमी के घर पहुची प्रेमिका !रौंग नंबर से दोनों में हुई थी प्यार।खोई हुई प्यार को पाने के लिए प्रेमिका लगा रही है गुहार।प्रेमी सहित उसके घर वाले घर से हैं फरार,प्रेमिका बोली खरौंंधी में नहीं मिलेगा न्याय तो खटखटाऊंगी कोर्ट की दरवाजा।जब भी शादी करुंगी रुपेश के साथ ही करुंगी।
धनंजय कुमार की रिपोर्ट,
गढ़वा:- खरौंधी प्रखंड के मझिगावां गांव में अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए एक नन्ही बच्ची के साथ महिला प्रेमिका ने लगभग 20 दिनों से उसके घर का चक्कर लगा रही है. बुधवार को प्रेमिका ने प्रेमी रुपेश कुमार चंद्रवंशी के घर पर पूरे गांव समाज को लेकर उसके घर में रहने के लिए पहुंची.।इसके बाद रुपेश के घर वाले घर में ताला लगाकर भाग खड़े हुए.इस बीच महिला प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दर्जनों गांव वालों के सामने जमकर हंगामा किया. और न्याय की मांग की.

इस बीच प्रेमिका ने बताया कि 2019 में रूपेश चंद्रवंशी के पास मेरा रॉन्ग नंबर चला गया था. इसके बाद उनमें और हम में लगातार फोन पर बात होते रहा. इस बीच एक दूसरे से प्यार भी हो गया. 2021 के बाद हम लोग एक दूसरे से मिलना शुरू किया. इसी बीच उनसे एक बच्ची का भी जन्म हमने दी. प्रेमिका ने बताया कि रुपेश के द्वारा पहले से ही बार-बार शादी करने का आश्वासन दिया जा रहा था. लेकिन नवंबर 2023 में जब उनके घर वाले के पास हमने फोन किया तो उनके द्वारा गाली गलौज किया गया. इसके बाद रुपेश के द्वारा हमसे शादी करने एवं हमको घर में रखने से इनकार कर दिया गया।इसके बाद 23 जनवरी 2024 को मझिगावां गांव में पहुंची थी. जिसमें पूरे समाज को जमा की और अपने आप बीती बताई थी. लेकिन समाज के बीच में रुपेश और उसके परिवार वाले जमा नहीं हुए. इस बीच में कुछ दिनों के लिए समाज के दबाव में प्रेमी रुपेश के घर में भी रहे. लेकिन रुपेश के द्वारा मारपीट भी किया गया. इसके बाद रमना स्थित पहले पति के घर पहुंचा दिया गया. लेकिन उनके द्वारा रखने से इनकार कर दिया गया. जिसके कारण हम इन्हीं के साथ रहने के लिए मझिगावां गांव पहुंचे। आज कई दिनों से मझिगांवां में है, दूसरे घर वाले मुझे खाना पानी दे रहे हैं.भगवान भरोसे पड़ी हुई हूं. लेकिन उनलोगों के द्वारा कभी भी पूछा नहीं गया और ना ही घर में रहने दिया जा रहा है. हम नन्ही बच्ची के साथ भगवान भरोसे मझगवां गांव में पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी शादी करेंगे तो रुपेश के साथ ही करेंगे। इसके लिए समाज के बीच में न्याय के लिए आई थी।. लेकिन यहां न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की दरवाजा खटखटाऊंगी।. इधर रूपेश चंद्रवंशी की मां चिंता देवी ने बताया कि मारपीट का आरोप गलत है। हमने अपने बेटे को पहले ही घर से निकाल दिया है। उक्त महिला जबरन हमारे घर में घुसना चाहती है।