
पाकुड़िया/पाकुड़:- पाकुड़िया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के ज्ञापंक 130 के अनुकूलन में पंचायत ज्ञान केंद्र स्थापित व लाभान्वित पुस्तकालय प्रबंधन सलह समिति का गठन हेतु मंगलवार को पंचायत भवन लागडुम के सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया बिमला बास्की के द्वारा किया गया।वहीं मुखिया एवं सचिव ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि पठन पाठन व शिक्षा को बढ़ावा देना है।ग्रामीण इलाकों मे पढ़ाई के स्तर में सुधार करना है।

समुदाय के लिए एक सामाजिक शिक्षा नीति के रूप में विकसित करना है।समय पर सही जानकारी देना व दुनिया को ज्ञान समुदाय से जोड़ना है।ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का आदान-प्रदान करना है।ई-लर्निंग संशोधन के डिजिटल भंडार का रखरखाव और प्रबंधन करना।क्षेत्र के सामाजिक शिक्षा और कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंचायत ज्ञान केंद्र का गठन किया जाना है।बैठक मे मुख्य रुप से पंचायत की मुखिया बिमला बास्की,पंचायत सचिव देवचंद सोरेन,वार्ड सदस्य,शिक्षा अध्यक्ष लखीराम सोरेन,सेवा निवृत शिक्षक मोतीलाल हेंब्रम,राजीव हांसदा मारियुस हेमब्रम, एलिजाबेथ हेंम्ब्रम, दिमांती मुर्मू,स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र मरांडी, राजकुमार यादव ,राजकुमार भगत अगस्टिन हेंम्ब्रम व अन्य उपस्थित थे।