विगत छः महीने पूर्व ग्रामीणों ने सांसद एंव संबंधित विभाग को सौंपा था ज्ञापन
काठीकुंड/दुमका

काठीकुंड अंचल क्षेत्र के खैरबनी मौजा संख्या 14 का राजस्व ग्राम सूची में अब तक नहीं है।जिसको लेकर शनिवार को ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को लेकर बैठक कर इस बार की होने वाले चुनावों में अपने मत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान चूरामन सिंह ने बताया की जब से जमीन की ऑनलाइन रसीद कटना शुरू तब से लेकर अभी तक गांव के ऑनलाइन रसीद नही कटा पा रहे है,और न ही सरकार को जमीन के राजस्व दे पा रहे है। इस संबंध मामले को लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्यालय में आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया परंतु अभी तक कोई पहल नहीं की गई। वहीं ग्रामीण बिनोद बास्की ने बताया की जमीन की ऑनलाइन खजाना रसीद नहीं रहने के कारण सरकार के कृषि क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और गांव के युवाओं के लिए जाति निवासी एवं आय कागजात बनाने में काफी दिक्कतें होती है। बता दें की ग्रामीण इस मामले को लेकर काफी चिंतित है।ग्रामीणों ने बताया की चुनाव से पूर्व इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो इस वर्ष के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपना मतदान नही करेंगे।जानकारी के लिए बता दे की खैरबनी गांव में पांच सौ से अधिक मतदाता सूची में है। इस बैठक में सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थेlवही इस मामले को लेकर संसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह ने बताया माननीय संसद के द्वारा राज्य के प्रधान सचिव को पत्रचार कर दिया गया है यह कार्य राज्य सरकार की है।वही काठीकुंड अंचल अधिकारी अमर कुमार ने बताया की इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देने की बात कीl