
संवाददाता गुलाम मोहम्मद धुरकी,
संवाद सूत्र धुरकी( गढवा ) धुरकी थाना क्षेत्र के शिवरी गाँव से 18जनवरी को चोरी गयी एक ट्रैक्टर को पुलिस ने एक अभियुक्त के साथ पलामू से बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है विदित हो कि धुरकी के शिवरी गाँव के बुधनी देवी पति मुनदिरीका भुईया के ट्रैक्टर को मिट्टी भरवाने के नाम पर बहला फुसला कर सकिल अंसारी पिता जहूर मिया गाँव मिरचैया थाना धुरकी ने मंगवाया था बाद मे ट्रैक्टर खोजने के नाम पर 21000हजार की ठगी भी कर ली जिसका लिखित आवेदन थाना में देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना के उदभेदन तथा अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व मे धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि के साथ नौव सदस्य टीम का गठन कर छापामारी मे डालटनगंज से ट्रैक्टर बरामद किया साथ ही ट्रैक्टर चोरी मे प्राथमिक अभियुक्त सकिल अंसारी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई साथ ट्रैक्टर चोरी मे प्राथमिक अभियुक्त सकिल अंसारी को मदद पहुंचाने मे सदाम उर्फ लड्डू खान पिता आयुब खान ग्राम शाहपुर तथा अंकुश दूबे पिता अर्जून दूबे निवासी किनी खुटार थाना चैनपूर निवासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है छापेमारी मे पुअनि सोनु प्रसाद शैलेन्द्र कुमार यादव चन्दन कुमार मिश्रा राकेश कुमार सिंह राजन कुमार छोटु कुमार अविनाश कुमार का काफी सराहनीय सहयोग रहा