लातेहारः- चंदवा प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने अलौदिया पंचायत के असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इसके लिए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु के द्वारा कंबल उपलब्ध कराया गया था, कंबल पाकर गरीब असहाय जरुरतमंद काफी खुश दिखे। सांसद धीरज प्रसाद साहू की उज्जवल भविष्य के लिए कंबल पाए गरीबों ने हांथ उठाकर ईश्वर से दुआएं दी।राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कहा कि सांसद धीरज प्रसाद साहु हमेशा प्रयासरत रहते हैं कि गरीब असहाय जरुरतमंद लोगों की वे सेवा कर सके, वह बराबर कहते हैं कि गरीबों के बीच रहें और जितना बन पाए लोगों की सहायता करें, गरीबों की सेवा से बड़ा दुनियां में कुछ भी कार्य नहीं है।कंबल पाने वालों में भोला साव, सरधो देवी,मंजू देवी,लीला देवी, सकुंतला देवी,गंदौरी साव,सेवक साव,चरका बैठा,अनुराधा देवी, जुलेखा खातून,झालो देवी, सावीत्री देवी,हरि साव,संजू कुमारी,ईस्राईल टेलर,राखी देवी, मलीजान खान,रीता देवी,देवती देवी सहित बड़ी संख्या में गरीब असहाय शामिल हैं।