
लातेहारः- सड़क सुरक्षा सप्ताह -2024 के तहत समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम ने कहा जीवन बहुत मूल्यवान है।सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं अपनी सुरक्षा के लिए जिम्मेदारीपूर्वक तथा यातायात नियमों का अनुपालन करते हुये वाहन चलायें।दुपहिया वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें, कार चलाने के समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु पदाधिकारियों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की शपथ दिलाया।विधायक लातेहार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रवाना किया।जागरूकता रथ जिले के द्वारा सभी प्रखंडों में जाकर सड़क दुर्घटना के रोकथाम के लिए लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों के बारे जानकारी प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता उदय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।