- जन शिकायत निवारण दिवस में आए जोगिंद्र उरांव के आवेदन देने के उपरांत ही अगले 1 घंटे के अंदर मिला बैट्री चलित रिक्शा
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला।
गुमला: आज मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दूर दराज से आए नागरिकों ने भाग लिया।
जन शिकायत निवारण दिवस में आए जोगिंद्र उरांव ने अपना आवेदन समर्पित किया एवं उन्होंने बताया कि वे 60% प्रतिशत दिव्यांग होने के कारण उन्हें चलने फिरने में समस्या होती है जिसके लिए उन्होंने बैट्री चलित रिक्शा की मांग की।उपायुक्त ने उनकी समस्या को सुनते हुए जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से उन्हें अगले 1 घंटे के अंदर ही बैट्री चलित रिक्शा उपलब्ध कराया। जिसे प्राप्त कर जोगिंद्र उरांव बेहद ही प्रसन्न हुए एवं उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया।
जन शिकायत निवारण दिवस में आए कई आवेदकों की समस्याओं को उपायुक्त द्वारा सुना गया कुछ आवेदकों को ऑन द स्पॉट सहायता प्रदान की गई वहीं कुछ आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
कलिगा ग्राम निवासी जानिब पार्वती देवी ने अपना आवेदन समर्पित कर बताया कि उनके पारिवारिक जमीन पर गांव के अन्य व्यक्ति के द्वारा जबरन घर बनाया जा रहा है, जिसकी शिकायत करते हुए जानिब पार्वती देवी ने उपायुक्त से सहायता की मांग की जिसपर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी बसिया को उक्त जमीन की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया ।
गुमला निवासी बसंती देवी ने अपने आवेदन में उपायुक्त से इंद्र आवास की मांग की। वे कहती है कि वे काफी गरीब है एवं रहने के लिए पक्का मकान नहीं होने के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने उनके आवेदन को उप विकास आयुक्त को अग्रसारित कर आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
गुमला निवासी भाग्यश्री पाहन ने अपना जाती प्रमाण पत्र बनवाने हेतु उपायुक्त से सहायता की मांग की।जिसपर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी गुमला को उनके आवेदन को स्वीकृत कर जाती प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जन शिकायत निवारण दिवस में कई दिव्यांग आवेदकों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन , बैट्री रिक्शा आदि की मांग की, वहीं कई आवेदकों ने नौकरी के लिए अपना आवेदन उपायुक्त को दिया। जमीन विवाद के मामलों में ज्यादातर जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले देखने को मिले। कुछ आवेदकों ने सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए उपायुक्त से सहायता की मांग की। जन शिकायत निवारण दिवस में आए आवेदकों की समस्याओं को एक एक कर उपायुक्त ने सुना एवं अधिनस्तों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।