झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजभवन से बिरसा मुंडा म्यूजियम जाने के क्रम में उनके कारकेड के सामने दौड़कर एक महिला के आने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। यह सवाल खड़ा हुआ है कि इतनी पुख्ता सुरक्षा के बावजूद यह चूक क्यों हुई। राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय से इस सुरक्षा में चूक प्रकरण पर पूरी रिपोर्ट मांगी है, ताकि संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।पुलिस मुख्यालय स्तर पर इस प्रकरण में रांची के डीआइजी से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी, जो प्रेषित कर दी गई है। रिपोर्ट में चूक के बिंदु पर दिए गए तर्क की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा हो रही है।रांची के एसएसपी ने इस चूक के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला बल के सहायक अवर निरीक्षक अबु जफर, आइआरबी-10 के हवलदार छोटे लाल टुडू व सिपाही रंजन कुमार को निलंबित कर दिया है।उधर महिला को बुधवार को ही घटना के कुछ देर बाद पूछताछ कर छोड़ दिया गया था। महिला ने कहा था कि वह अपने पति से विवाद के संबंध में प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाना चाहती थी।प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो व पीएम सुरक्षा में तैनात एनएसजी भी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को देंगे। कहां व किस स्तर पर चूक हुई, इस पर तैयार रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जो आदमी प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकता वह आम आदमी को क्या देगा। एसएसपी आवास से कचहरी चौक जाने वाले रेडियम रोड में, जहां महिला पीएम के कारकेड में घुसी, वहां बैरियर नहीं लगा था। इस चूक पर भी एसएसपी से जवाब-तलब की तैयारी है।
такой https://omgomgomg5j4yrr4mjdv3h5c5xfvxt.com/
my explanation https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/keberuntungan-di-fortunabola-slot-rahasia-menang-besar-di-dunia-perjudian-online/
Check This Out https://corfu-villa.com/2024/06/14/serunya-bermain-di-vbcash88-slot-keberuntungan-menanti/
view https://bounyayin.com/2024/06/14/rajaplay-slot-petualangan-seru-di-dunia-mesin-slot-online/
опубликовано здесь [url=https://lk.mango-offlce.net/]Манго Офис голосовая аналитика[/url]
click this over here now [url=https://them-rril-lynch.net/]merrill lynch login[/url]