Read Time:2 Minute, 44 Second
चतरा:- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में समाहरणालय स्थित कार्यालय में अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
नशे के विरुद्ध अभियान के संबंध में एनसीपीसीआर द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस के लिए पूर्व में किए गए बैठक की समीक्षा के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद को निर्देश दिया गया कि संबंधित बैठक को त्रैमासिक स्तर पर नियमतः कराएं एवं एनजीओ के माध्यम से ऐसे बच्चे को चिन्हित करते हुए परामर्श देने एवं आवश्यकता अनुसार पुनर्वास केंद्र में भेजने का निर्देश दिया गया।उत्पाद अधीक्षक को विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि से शराब की दुकानों को चिन्हित कर हटाने तथा सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। एक्शन प्लान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र के द्वारा जिले के सभी स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाए जाने और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति नियमित बच्चों को जागरूक करने से संबंधित जानकारी दी गई। पुलिस उपाधीक्षक सह एसजेपीयू प्रभारी केदार नाथ राम को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि से पान, गुटखा व तंबाकू की विक्री करने वाले दुकानों को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक का समन्वय जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद के द्वारा किया गया। बैठक में कल्याण समिति के सदस्य मुकेश पाण्डेय, पिंकी कुमारी, रेड क्रॉस के सचिव राजकुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के एलपीओ भुवन भास्कर एवं सहायक पम्मी कुमार दांगी, रोटी बैंक के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।