मनिक:- प्रखंड क्षेत्र के डीलर के द्वारा इन दिनों कार्डधारीयो को कम दिया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार जिला महासचिव विशाल पासवान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। आवेदन के माध्यम से बताया कि मनिका प्रखंड में गरीबों के साथ शोषण किया जाता है। डीलर अपनी फायदा के लिए हर कार्ड धारी से दो-तीन किलो राशन कटौती करते हैं हर यूनिट पर 2 से 3 किलो तक राशन का कटौती किया जाता हैं। विगत कई दिनों से डिलरों के द्वारा कम देने का आरोप आ रहा है ।
वर्तमान में ग्रामीणो कार्ड धारीयो द्वारा सूचना मिला की डिलर के द्वारा कि प्रत्येक काड धारी से तीन चार किलो का कटौती हो रही है जो की सूचना के अनुसार जांच करने पर भी सत्य पाया गया। खास कर ग्रामीण क्षेत्र में सभी डिलरो के द्वारा कार्ड धारीयो को राशन मनमानी से वितरण किया जा जाता हैं। वहीं जब डिलर के द्वारा बात करने पर डीलर अजीत कुमार एवं संयोगा बीबी का आरोप है कि हम लोग को राशन गोदाम से ही कम मिलता है तो क्या हम घर से बांटे।इसकी सूचना ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी को दी।तब राष्ट्रीय मानवाधिकार जिला महासचिव विशाल पासवान ने लिखित प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो को ज्ञापन सौपा है।औरप्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि जांच कर इस पर सुधार किया जाए। मौके पर उपस्थित मानवाधिकार जिला महासचिव विशाल पासवान, प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष गुड्डी देवी, इत्यादि उपस्थित थे।