
मांडर:- मांडर थाना पुलिस ने 50 पुड़िया ब्राउन शुगर सहित नगदी, दो मोबाईल ,नाप तोल की मशीन के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।आज मांडर थाना में खलारी डीएसपी अंकिता राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए वरीय पदाधिकारियों द्वारा खलारी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित किया गया।टीम ने थाना क्षेत्र के ब्राम्बे पाली रोड में छापामारी कर ब्राऊन शुगर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त में चान्हो थाना क्षेत्र के हुरहुरी सिलागाई निवासी 26 वर्षीय अफरोज अंसारी पिता हसमुद्दीन अंसारी तथा दूसरा मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे निवासी30 वर्षीय इकबाल अंसारी पिता मकबूल अंसारी शामिल हैं।अफरोज अंसारी के पॉकेट से30पुड़िया ब्राऊन शुगर 26ग्राम बजन का,नगद 16070रु.,एक स्क्रीन टच रियलमी मोबाईल बरामद किया गया।दूसरे अभियुक्त इकबाल अंसारी के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर,1600रु नगद, ऑप्पो का स्क्रीन टच मोबाईल, नाप तौल का मशीन पुलिस ने बरामद किया है।दोनों अभियुक्तों ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।छापेमारी दल में खलारी डीएसपी अंकिता राय, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल अवधेश ठाकुर, पुअनि दिपक कांत कुमार, सअनि प्रदीप कुमार चौबे, योगीन्द्र सिंहसहित सशस्त्र बल मौजूद थे।