
आमड़ापाड़ा/पाकुड़
आमड़ापाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी का साहेबगंज जिले के पतना प्रखंड में स्थानांतरण हो गया है। स्थानांतरण हो जाने पर उनके सम्मान में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में बीडीओ को गुलदस्ता देकर देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा किआमड़ापाड़ा की तमाम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीण लोगों का सहयोग एवं प्यार हमेशा यादगार बना रहेगा।इस दौरान बीडीओ भावुक हो गए।मुखिया ने बताया कि बीडियो साहब हर समुदाय के लोगों के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाते थे।आदिवासियों के लिए सोहराय त्यौहार भी प्रखंड कार्यालय में मनाया जाता था। विदाई समारोह में आमड़ापाड़ा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।थाना प्रभारी ने कहा कि मुझे यहां केवल 2 दिन ही हुआ है, लेकिन दो दिन में ही वीडियो साहब के बारे में उनके कार्यकाल के 3 वर्षों की जानकारी मिली।विदाई समारोह में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव ने बारी बारी से फ़ोटो खिंचवाये ताकि सुनहरे क्षण को यादगार बनाया जा सके।वहीं समारोह को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि ने बीडीओ की कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की।आमड़ापाड़ा के नए बीडियो के रूप में श्रीमान मरांडी ने पूर्व बीडीओ से पदभार ग्रहण किया।