
- जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप एवम सड़क सुरक्षा,पथ निर्माण विभाग के द्वारा निकाली गईं
गुमला :- जिला अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह के 24 वे दिन जिले में रैली निकाली गई| सड़क दुर्घटना में जान गंवाने से बेहतर है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो घरवाले आपके सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहे होते हैं। जीवन बहुमूल्य है इसे लापरवाही में नहीं गवाएं सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का। 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों, पथ निर्माण विभाग से रैली टावर चौक होते हुए गुमला थाना चौक से उपायुक्त कार्यालय से सदर हॉस्पिटल से पुन: पथ निर्माण विभाग कार्यलय में जाकर समापन की गई साथ ही सड़क सुरक्षा सबंधित पैंपलेट बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 14 फरवरी 2024 तक पूरे माह कई जागरूकता कार्यक्रम / कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा.जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक प्रभास कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी, रोड इंजीनियरिंग एनलिस्ट प्रणय काशी पथ निर्माण विभाग के सुधीर कुमार तिर्की, सुरदर्शन सिंह, सुनील कुमार अवधिया, अनिल कुजूर, केशनाथ सिंह नितिन ओहदार, समीर राज टोप्पो , रतिया उरांव, बंधन उरांव, सुधीर, पूर्ति, एवम महादीप कच्छपअन्य शामिल थे।