गोलाघाट (Rns): असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास आज यानी तीन जनवरी को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गोलाघाट के एसपी राजेन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि काफी दूर तक टक्कर की आवाज सुनाई दी। इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ED की बड़ी कार्रवाईः झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर रेड, मीडिया सलाहकार और DC भी रडार पर
रांची (Rns): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई करीबी कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा राजस्थान में भी दस से अधिक ठिकानों पर रेड की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चल रही है। रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक आर्किटेक्ट के घर और साथ ही रातू रोड स्थित रोशन नाम के एक व्यक्ति के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिन लोगों के यहां ईडी की रेड है, उनमें कई झारखंड सरकार के बेहद करीबी हैं। ईडी के सूत्रों की मानें तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार भी ईडी की रडार पर हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पिंटू उर्फ अभिषेक प्रसाद पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। सूत्रों के अनुसार ईडी की रेड सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू कुमार के रांची स्थित ठिकानों, आईएएस अधिकारी और साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। इसके अलावा आर्किटेक्ट विनोद कुमार, साहेबगंज के खोडानिया बंधु, पूर्व विधायक पप्पू यादव के देवघर स्थित ठिकानों पर, डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग समेत अन्य ठिकानों, अभय सरावगी के कोलकाता और अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड कार्रवाई जारी है।
काशीपुर एटीएम लूटकांड : अंतरराज्यीय गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
नैनीताल, (Rns) : उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने काशीपुर एटीएम लूट कांड के आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह के फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के तीन सदस्य पहले से जेल में बंद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 19 दिसंबर की रात को कुछ बदमाश काशीपुर के चामुंडा काम्पलैक्स स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को उखाड़ ले गये थे। यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।
ऊधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ की अगुवाई में पुलिस की कई टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले में एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं हरियाणा कई जगहों में इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों नाजिम, तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान और शमशुद्दीन निवासी सहारपुर, उप्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनका साथी इंतजार निवासी ग्राम शाहपुर, थाना गंगोही, सहारनपुर, उप्र फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में अनवरत दबिश देती रही लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। आखिर आरोपी को बीती रात को काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक तमंचा और कुछ रूपये भी बरामद हुए हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ राजस्थान और अन्य जगहों में विभिन्न धाराओं में पांच अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी ने उत्तराखंड के काशीपुर, राजस्थान के कोठपुतली, चैमू और उप्र के मथुरा में एटीएम लूटने की घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया है।
भागलपुर में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर, (Rns) : बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
भागलपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित रंजन ने बताया कि इस क्षेत्र के गोसाईदासपुर गांव में एक अपराधी ललन यादव के घर में कुछ अपराधियों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अजय चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया।
रंजन ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ललन यादव के पास से एक लोडेट कट्टा जब्त हुआ और जबकि उसके घर की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल, एक सेमी राइफल तथा 19 जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जबकि अन्य तीन अपराधियों की पहचान संजय यादव, सुनील दास और मनीष कुमार के रुप में हुई है। मास्टर माइंड ललन यादव के विरुद्ध कई आपराधिक मामला दर्ज है और अन्य तीन के अपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।