नावा बाजार प्रखंड से रोहित राज गुप्ता की रिर्पोट:-
नावा बाजार(पलामू):- नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत बसना पंचायत के ब्रह्मोरिया कला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम अंतर्गत कई विभाग के कई स्टॉल लगाए गए।कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर,अबुआ आवास योजना ,मनरेगा,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा अन्य प्रकार के स्टॉल लगाया गया।कार्यक्रम समापन पश्चात अबुआ आवास योजना के 162,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 9, पेंशन के 14, पीएम किसान के 5 व ऑनलाइन 2 प्रतिवेदन प्रपत्र प्राप्त हुआ।कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह एमओ प्रभु राम,बसना पंचायत रोजगार सेवक सरजू प्रसाद यादव,मुखिया सुगंधा देवी,बसना पंचायत समिति हरिशंकर दुबे, राजहारा मुखिया चंदन कुमार,तथा प्रखंड के कई अधिकारी पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंड कर्मी मौजूद रहे।
I just like the helpful information you provide in your articles