गुमला। नवडीहा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक-एक यूनिट रक्त किसी गंभीर रोग से ग्रसित मरीज की जान बचा सकता है। खून की कमी से होने वाले व्यक्ति की मृत्युदर को रोका जा सकता है। ऐसे आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। सभी लोग अवसर मिलने पर अवश्य रक्तदान करें।”
शिविर में कुल 10 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाता में सूरज साहू, सुदर्शन प्रजापति, सांतनु गोसाईं, जगरनाथ गोसाईं, दीपक कुमार महली, सुभाष पहान, अभिषेक गोप, ब्रह्मदेव गोप, गौतम मुंडा और आदित्य गोसाईं शामिल थे।
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष पूजा अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे आयोजन किए जाते हैं, ताकि समाज में जनहित और सहयोग की परंपरा को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार महली, सचिव हरिपाल सिंह, आचार्य नीलेश मणि पाठक, रोहित जायसवाल, संजय साहू, अनिल यादव, ज्वाला गोसाईं, अखिलेश्वर गोप, संदीप सहित अन्य महिला और पुरुष सदस्य मौजूद रहे।