Read Time:1 Minute, 26 Second
बरहरवा।राजमहल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर नवरात्रि के दूसरे दिन पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पथ संचलन शहर के सूर्य देव घाट मंदिर परिसर से निकलकर स्लोगन गाते हुए विवेकानंद चौक, कासिम बाजार, तीन पहाड़ मोड होते हुए महाजन टोली दुर्गा मंदिर तक जाकर पुनः उसी रास्ते से वापस होते हुए गांधी चौक ,मलका बाबा धाम, शरण पार्क होते हुए नया बाजार मोड़ तक जाकर पुनः वापस आकर सूर्य देव घाट मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने पारंपरिक ड्रेस कोट , हाथ में लाठी लिए भ्रमण किया।संघ के सह विभाग कार्यवाह कालीचरण मंडल, नगर कार्यवाह कुमुद राय, प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार साहा, पंकज राय, प्रेम प्रकाश साहा, नीरज घोष, रणधीर सिंह, महेश गुप्ता, आशुतोष साहा , हर्ष कुमार आदि अन्य उपस्थित थे।