Read Time:1 Minute, 11 Second
मेदिनीनगर/पलामू:- दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सचिव तथा विभिन्न शांति समिति के सदस्यों को डीसी ने बैठक में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया।
आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिनांक 24 सितंबर 2025 को दिन के 11:30 बजे मेदिनीनगर के स्थानीय टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है।
इस बैठक में शामिल होने को लेकर उपायुक्त ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सचिव तथा विभिन्न शांति समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया है।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।