घाघरा (गुमला):- घाघरा शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्तिक उरांव आदिवासी बाल विकास पुटो स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी जय स्पर्श तिर्की (विजय)समाजसेवी बालकिशुन उरांव,ने उपस्थित होकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पअर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। विद्यालय के शिक्षकों और आए अतिथियों को बच्चों ने पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना गौरव की बात है। शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रोशन करते हैं।
वही मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत ने विद्यार्थियों को अनुशासन, शिक्षा और संस्कार का महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिससे जीवन की हर चुनौती को पार किया जा सकता है। शिक्षक बच्चों के अंधकार रुपी जीवन में उजाला लाते हैं।वहीं डीएसपी जय स्पर्श तिर्की ने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।आप सभी बच्चे पढ़ाई में बेहतर करे।और अपने विद्यालय परिवार का नाम रौशन करे।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। बच्चों ने रंगारंग नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बना दिया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल रहा।
वही अतिथियों द्वारा शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इसके साथ ही नए डीएसपी जय स्पर्श तिर्की (विजय) को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर एसके शर्मा,राजू उरांव,फगुआ उरांव,भूषण बड़ाइक,रुक्मणि बेक,
जोगिंद्र उरांव,अनिल उरांव,सुदर्शन टाना भगत,सुमित्रा देवी, बिरसमनी देवी, शुक्रो उरांव,गोमी कुमारी, अमरकांत उरांव बुधन भगत,पार्वती उरांव ,संतोष बेक,सुखमणि उराव, विक्की उरांव,सावित्री उरांव सहित कई अतिथि शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्रा अभिभावक उपस्थित थे