बरहरवा।
संगठन सृजन अभियान–2025 के तहत कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित निशा मैरिज हॉल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू और पतना प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम ने संयुक्त रूप से की। यह बैठक साहिबगंज जिला अध्यक्ष चयन को लेकर बुलाई गई थी।
बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया, प्रदेश पर्यवेक्षक सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम तथा साहिबगंज जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मौजूद रहे।
अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ विधानसभा में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर विपक्ष के दुष्प्रचार को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया ने बताया कि संगठन सृजन अभियान 2025 गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा में सफल हो चुका है और अब इसका विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है। झारखंड सहित कई राज्यों में नए जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
बैठक में जिलाध्यक्ष बरकत खान, दोनों प्रखंड कांग्रेस कमेटियों के ब्लॉक एवं मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और एनएसयूआई प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक के उपरांत प्रभु टोकिया ने कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बातचीत कर रायशुमारी की।
मौके पर प्रदेश सचिव कमल कुमार आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसरुद्दीन नासिर, गुलाम रब्बानी, मिथुन मंडल, निताई सरकार, नेहाल अख्तर सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।