Read Time:1 Minute, 19 Second
बरहरवा। राजकीय मध्य विद्यालय उधवा के प्रधानाध्यापक सकलदेव मंडल रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक-कर्मी, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने श्री मंडल को फूल-माला, शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक ज्ञानचंद्र मंडल ने किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि प्रधानाध्यापक सकलदेव मंडल ने लगभग 22 वर्षों तक इस विद्यालय में अपनी सेवाएँ दीं। वे सदैव अपने कार्य के प्रति सक्रिय, निष्ठावान एवं व्यवहार के धनी रहे हैं।
मौके पर शिक्षक मो. साईम शेख, संतोष कुमार भगत, मैनुल हक, पप्पू चौधरी, विक्रम सरकार, ललित कुमार सिंह, इब्राहिम शेख समेत कई लोग उपस्थित थे।