Read Time:50 Second

बरहरवा। उधवा-राजमहल एनएच सड़क परियोजना के अंतर्गत उधवा बाबु टोला में बन रहे उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य को शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोक दिया। ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि पुल के नीचे मिट्टी जमा हो जाने से पानी का बहाव रुक गया है, जिससे पतौड़ा झील सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया है और फसलें डूबने की स्थिति में पहुंच गई हैं। जब तक पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था नहीं होती, ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य बंद रखने की चेतावनी दी है।
