
बरहरवा संवाददाता ,
बरहरवा-साहेबगंज रेलखंड के कल्याणचक रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पोल संख्या 99/01 एवं पुल संख्या 299 के बीच हुई, जहां किसी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे गैंगमेन मो. अनवर और ओरओमप्रकाश प्रजापति ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल युवक को घटनास्थल से निकाला। घायल की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
दोनों रेलवे कर्मियों ने युवक को कल्याणचक रेलवे फाटक के पास लाकर प्राथमिक सहायता देने की कोशिश की और तत्काल स्टेशन मास्टर से संपर्क किया। स्टेशन मास्टर के सहयोग से घायल युवक को रामपुरहाट-साहेबगंज पैसेंजर ट्रेन में चढ़ाया गया और आगे के इलाज के लिए साहेबगंज अस्पताल भेजा गया।
समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। घायल की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बात की जांच की जा रही है कि युवक ट्रेन से गिरा या उसे धक्का दिया गया। रेलवे पुलिस भी युवक की पहचान और घटना के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की, जिन्होंने समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई इस युवक को पहचानता है, तो तुरंत साहेबगंज रेलवे थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करे।
यह हादसा एक बार फिर से यात्रियों को चलती ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े होने के खतरे की याद दिलाता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें और चलती ट्रेन में दरवाजे या खिड़की के पास खड़े होकर यात्रा न करें।