Read Time:1 Minute, 19 Second

बरहरवा। तीन पहाड़ – राजमहल मुख्य मार्ग पर शहर के नयाए बस्ती मोहल्ले के पास सोमवार को बाइक के चपेट में आने से 8 वर्षीय की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नया बस्ती निवासी अवसर शेख 8 वर्षीय पुत्री आफरीन ईद के मौके पर अपने दोस्तों के साथ घर से कहीं जाने के लिए निकलती थी इसी दौरान राजमहल की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने धक्का मार दिया।
जिससे बच्ची बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बाइक चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही थाना के ए एस आई नंदी कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए थे।
