
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के एक मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार, 24 मार्च 2025 को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हुई। तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे और फील्डिंग के दौरान उन्होंने असहजता महसूस की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमीम को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें सावर स्थित फजिलातुन्नेसा मुजीब अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में हृदय संबंधी समस्या का संदेह जताया गया, हालांकि विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तमीम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “स्थानीय अस्पताल में उनकी शुरुआती जांच की गई, जहां हल्की हृदय संबंधी समस्याओं का संदेह था। उन्हें ढाका ले जाने के प्रयास किए गए, लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस ले जाना पड़ा।”
तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 की औसत से 5,134 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 243 मैचों में 36.65 की औसत से 8,357 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक दर्ज हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में तमीम ने 78 मैचों में 1,758 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।
क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसक तमीम की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध होते ही अपडेट प्रदान किया जाएगा।