
प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
घाघरा:- थाना क्षेत्र के सिरकोट ग्राम से शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे कलश यात्रा में 251 महिला एवम बच्चे शामिल हुई।
समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि सीरकोट शिव मंदिर में विगत 17 साल से महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है।
कलश यात्रा सिरकोट से मलिगा तालाब से जल उठा कर पुनः सिरकोट के शिव मन्दिर लाया गया वही आचार्य सुरेंद्र पाठक के के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर कलश यात्रा का शुरूआत किया जाता है
विगत 17 साल से सिरकोट में निकाला जा रहा है कलश यात्रा
समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाला जाता है जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चियां कलश यात्रा में शामिल होते हैं।
वही कल महाशिवरात्रि के उपलक्ष में सरकोट शिव मंदिर के प्रांगण में मेला एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इनकी रही उपस्थित आचार्य सुरेंद्र पाठक धनकुंवर साहू कृष्णमोहन सिंह रामविलास साहू राधा देवी शिल्पी कुमारी हरिहर साहू दीपनारायण सिंह हीरा महतो केदार साहू एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।