सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय बोहिता पंचायत रेवारातु,सहित घुटवा पंचायत सेरंदाग में क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच जिला परिषद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा खिलाड़ियों को बैट और बॉल देकर हौसला देने का काम किया।
वही पर उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक एकाग्रता आती है। खेल भी जीवन को आनन्द देता है।मौके पर आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि लगातार विगत पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को हौसला देने का काम कर रहा हूं। यदि आप खेल को खेल भावना से खेलेंगे तो आप अपने कैरियर बना सकते हैं। जिसका उदाहरण है महेंद्र सिंह धोनी हैं, बल्कि इनसे हम सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
मौके पर वितरण समारोह में उपस्थित महामंत्री चंचल यादव, युवा उपाध्यक्ष अनुज चन्द्र वंशी, लिलेश्वर मेहता,शंकर पासवान, नयन सिंह, लोहा सिंह, किशुन साव,अमन गुप्ता, गोपाल सिंह, विकास मेहता,खिलाड़ी मुकेश सिंह,शबीर अहमद, मोहम्मद इश्तियाक, सोनू सिंह, बिकास सिंह,मिथुन सिंह,सागर सिंह, यमुना सिंह,गबर सिंह,मनीष सिंह, कल्लू सिंह,अमित सिंह,राजा सिंह,रंजीत प्रसाद, प्रिंस कुमार, मोनु अंसारी, ज्योतिष कुमार, प्रवीण कुमार,रितेश कुमार, आशीष कुमार,अंकित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।