
जमशेदपुर : शुक्रवार को पटमदा में आजसू की बैठक हुई। रांची में एनडीए की बैठक में सीट शेयरिंग का मामला सुलझाने के बाद संयुक्त रूप से इस बात की घोषणा की गई की भाजपा – 68 , आजसू – 10 , जदयू – 2 और एलजेपी ( आर ) – 1 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उक्त बैठक में आजसू के केंद्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस मौजूद थे। सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद सहिस सीधे पटमदा पहुंचे।
जहां पहले से मौजूद समर्थकों ने सहिस का जोरदार स्वागत किया। सीट शेयरिंग में जुगसलाई विस सीट आजसू के खाते में आया। फलस्वरूप यह साफ हो गया कि रामचंद्र सहिस ही जुगसलाई से एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इस बात की भनक लगते समर्थकों में उत्साह बढ़ गया।

उधर पटमदा आने की भनक लगने पर रास्ते में जगह – जगह सहिस का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। सहिस भी लोगों का हुजूम एवं स्वागत देख अभिभूत हुये। पटमदा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए रामचंद्र सहिस ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भाजपा , जदयू , एलजेपी और आजसू का गठबंधन झारखंड की जरूरत है।
राज्य के समुचित विकास के लिए एनडीए पूरी ताकत के साथ पूरे 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार एनडीए के नेतृत्व में बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी तन्मयता से चुनाव में भागीदारी निभाने की अपील की।
बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने भी सहिस को पूरा सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य महतो,बनबिहारी महतो,अमल महतो,सुभाष सिंह,निरंजन महतो,बंशी दास,अनाथ बंधु कुंभकार,अजीत महतो,रामकृष्ण महतो,श्रीमंत मिश्र,आरती महतो,निरुपमा महतो,बंदना महतो,लक्ष्मी सहिस,कल्पना महतो आदि मौजूद थे।