लातेहार/बालूमाथ:- झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बालूमाथ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा दिन आज दिनांक 28 सितंबर शनिवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ l
इस संकुल में 22 ग्राम संगठन एवं 330 सखी मंडल है l मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में यह बताया कि आप महिला समूह एक प्रकार के मैनेजमेंट का काम करती है जिसमें आपके द्वारा महिलाओं के छोटे-छोटे समूह बनाकर राशि इकट्ठा कर उस राशि को इन्वेस्ट करने की आवश्यकता है ताकि इस राशि में वृद्धि हो सके l व्यापार के नए-नए रास्तों को पहचानने की आवश्यकता है, ताकि आप वैसी जगहों पर इन्वेस्टमेंट कर सके जहां से आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सके l
उन्होंने यह भी बताया कि महिला समूह से लोन लेकर शादी और घर बनाने में खर्च कर देना समझदारी नहीं है l बल्कि रुपए को ऐसी जगह में लगाने की आवश्यकता है जहां से रुपया रुपया कमाने लगे और तब जब आप आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगी तब आपकी आर्थिक उन्नति होगी l आपकी एक नई पहचान बनेगी l आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे और आपका अनुकरण समाज के अन्य लोग भी कर सकेंगे l नारियों की आर्थिक उन्नति उनको एक स्वतंत्र पहचान भी दे सकती है और महिला समूह की सार्थकता भी यही है l और यही असली महिला सशक्तिकरण भी है l