लातेहार:- एसडीओ ऑफिस के गेट के समीप हाल ही में खुले ‘बिरयानी जंक्शन’ ने जिले के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। लातेहार जिले के लोग इस नए रेस्टोरेंट में परोसी जा रही बिरयानी का स्वाद बड़े चाव से ले रहे हैं। गुरुवार को गारू प्रखंड से लातेहार कोर्ट पहुंचे मिथिलेश कुमार सिंह, अमृतेश्वर सिंह समेत कई अन्य लोगों ने भी यहां की बिरयानी का स्वाद लिया और इसकी सराहना की।
बिरयानी जंक्शन की सबसे खास बात यह है कि इसे लातेहार के प्रतिष्ठित पत्रकार मनोज दत्त द्वारा शुरू किया गया है। पत्रकारिता के साथ-साथ अब वह इस रेस्टोरेंट के जरिए समाज को सेवा का अवसर भी प्राप्त कर रहे हैं। मनोज दत्त ने बताया, “पत्रकारिता मेरा पेशा है, लेकिन इस बिरयानी जंक्शन के जरिए मुझे लोगों की सेवा करने का भी मौका मिल रहा है। हमारा उद्देश्य लोगों को स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है।
“बिरयानी जंक्शन के उद्घाटन के बाद से ही यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लातेहार और आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां बिरयानी का आनंद लेने आ रहे हैं। ग्राहकों के अनुसार, बिरयानी का स्वाद अद्वितीय है और इसकी क़ीमत भी किफायती है। लोगों ने बिरयानी के स्वाद और गुणवत्ता की जमकर तारीफ की है।
लातेहार में इस तरह का रेस्टोरेंट पहली बार खुला है, जिससे यहां के लोग काफी उत्साहित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘बिरयानी जंक्शन’ भविष्य में लातेहार का एक प्रमुख भोजन केंद्र बन सकता है।