- भारतीय पारंपरिक खो – खो खेल को बढ़ावा देना है हमारी फर्स्ट प्राथमिकता – हरिमोहन सिंह
- दो दर्जन से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
मुंगेर:-इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी जी के पूज्य माताजी पार्वती देवी बिहार स्टेट सब जूनियर खो – खो चैमियनशिप -2025-26 में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का मुंगेर जिला खो – खो संघ के द्वारा जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन एवं आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें मुंगेर जिले के दर्जनों बालक एवं बालिका वर्ग के खो – खो खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ये जानकारी मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ( फाउंडर, आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने दी। मुख्य के रूप में पिरामल फाउंडेशन के फैलो रिया महतो जी , खेल कार्यालय से ऋषि, एडीएम कार्यालय से मधुकर आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की, साथ ही भविष्य में और भी बेहतर करने को लेकर प्रोत्साहित किए ।उन्होंने बताया कि आज के सेलेक्शन ट्रायल में जिले के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया । अभी खिलाड़ियों की स्किल्स , रनिंग , चेजिंग आदि की चेक की गई। टेक्निकल रेफरी के रूप में राजाराम सिंह , चंद्रशेखर कुमार , सुबोध कुमार प्रसाद आदि ने निभाई।