मनिका से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
मनिका:आज 02 दिसंबर को पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुरुष नसबंदी जागरूकता रथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लातेहार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्य क्षितिज कुजूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ मनिका प्रखंड के सभी गांवों में पहुंचकर लोगों को पुरुष नसबंदी, परिवार नियोजन और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देगा तथा जागरूकता अभियान चलाएगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. उमेश कुमार, मनोहर प्रसाद, नमन कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, अमित सिंह, रौशन कुमार, अभय कुमार, मसूद आलम, BTT, सहिया आदि मौजूद रहे।
जागरण रथ अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष नसबंदी से जुड़े भ्रांतियों को दूर करना और परिवार नियोजन के महत्व को आमजन तक पहुंचाना है, जिससे समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।