कोटालपोखर।बरहड़वा, नगर पंचायत के बाजार में गुरुवार को नगर एवं प्रखंड प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे लगी दुकानों को हटवाया। पतना चौक से लेकर स्टेशन चौक तक तथा पूर्वी रेलवे फाटक से लेकर मुंशी पोखर तक सड़क के दोनों ओर लगाए गए फल, सब्जी, नाश्ता, कपड़ा एवं अन्य दुकानों को प्रशासनिक दल ने हटवाया। कई दुकानों के सामान जब्त कर नगर पंचायत कार्यालय ले जाया गया।
अभियान का नेतृत्व बीडीओ सन्नी कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने किया। इस दौरान प्रशासन ने सब्जी मंडी, मेन रोड एवं स्टेशन चौक क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए स्थायी ढांचे जैसे छज्जे, टीन शेड और नाली के ऊपर बने प्लेटफॉर्म को भी हटवाया। अभियान के दौरान 10 दुकानदारों से 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बीडीओ सन्नी कुमार दास ने बताया कि बरहरवा में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी। सड़क पर दुकानों के फैलाव के कारण लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत होती थी।
आम जनता और समाचार माध्यमों के माध्यम से भी इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर किसी दुकानदार ने दोबारा सड़क या नाली पर दुकान लगाई तो नोटिस देने के बाद उनके सामान जब्त कर दुकान को सील किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
ईओ दीपक कुमार ने बताया कि डीसी साहिबगंज के निर्देशानुसार 10 नवंबर को हुई नगर पंचायत समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 15 नवंबर तक बरहरवा स्टेशन चौक सहित पूरे बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या को समाप्त किया जाए। उसी निर्देश के अनुपालन में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के बाद प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे सड़क और नाली को खाली रखें ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके और बरहरवा बाजार स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बने।
अभियान के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहे। मौके पर नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम देव,महफूज आलम एएसआई धर्मेंद्र कुमार पासवान, अविनाश कुमार, नगर कर्मी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।