Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहरवा। राजमहल प्रखंड क्षेत्र के चांदीपुर (शोभापुर) गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत रविवार से तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस प्रशिक्षण में दर्जनों आजीविका दीदियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जैविक विधि से गेहूं एवं सरसों की खेती के उन्नत तकनीकों की जानकारी देना है, ताकि ग्रामीण महिलाएं रासायनिक खादों के उपयोग को कम कर सतत एवं स्वावलंबी खेती की दिशा में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया, मिट्टी संरक्षण, तथा फसल उत्पादन बढ़ाने के पारंपरिक और आधुनिक तरीकों की जानकारी दी।
मौके पर सीसी वीरेंद्र कुमार, निमाई मंडल और कंचन सुमन मंडल उपस्थित थे।