Read Time:1 Minute, 8 Second
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के रजिस्ट्रेशन को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कई संस्थाएं और परंपराएं बिना किसी पंजीकरण के भी समाज में सक्रिय हैं।
भागवत ने कहा,
“कई चीजें बिना पंजीकरण के चलती हैं। यहां तक कि हिंदू धर्म भी पंजीकृत नहीं है। लेकिन वह हजारों सालों से मौजूद है और समाज का मार्गदर्शन कर रहा है।”
उनके इस बयान को संघ की वैधता और अस्तित्व से जुड़े हालिया राजनीतिक बयानों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
मोहन भागवत ने आगे कहा कि संघ का काम समाज को जोड़ना और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना है, न कि किसी राजनीतिक या पंजीकरण से जुड़ी औपचारिकता में उलझना।