जमशेदपुर:टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में सेवानिवृत्त कर्मियों का मासिक विदाई सह सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, बीके शर्मा, संयुक्त सचिव अजय भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। यहां यूनियन की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत कर्मियों ने बारी-बारी से अपना अनुभव साझा किये तथा यूनियन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।
निम्न सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान।
मोहम्मद कलाम अंसारी, गजावेली श्रीनिवास, निवेदिता चक्रवर्ती एवं यादव लाल ( सभी व्हीकल फैक्ट्री ) , परशुराम हो , अंकुरा लयांगी, विप्लब चटर्जी एवं अनुप कुमार मुखर्जी (सभी टीएमएल ड्राइव लाइन ) , गुरूपद तिवारी एवं ओमप्रकाश सिंह ( फ्रेम फैक्ट्री ) , दीपक सोय ( फाउंड्री) , विक्टर सामोएल बारला एवं मोहम्मद कमरूजाम्मा ( इंजन) ।
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में सेवानिवृत्त कर्मियों का मासिक विदाई सह सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, बीके शर्मा, संयुक्त सचिव अजय भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। यहां यूनियन की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत कर्मियों ने बारी-बारी से अपना अनुभव साझा किये तथा यूनियन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।
निम्न सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान।
मोहम्मद कलाम अंसारी, गजावेली श्रीनिवास, निवेदिता चक्रवर्ती एवं यादव लाल ( सभी व्हीकल फैक्ट्री ) , परशुराम हो , अंकुरा लयांगी, विप्लब चटर्जी एवं अनुप कुमार मुखर्जी (सभी टीएमएल ड्राइव लाइन ) , गुरूपद तिवारी एवं ओमप्रकाश सिंह ( फ्रेम फैक्ट्री ) , दीपक सोय ( फाउंड्री) , विक्टर सामोएल बारला एवं मोहम्मद कमरूजाम्मा ( इंजन) ।